

कल वसंत पंचमी है.
हम कलमकारों के लिये सबसे बडा दिन.
माता सरस्वती की पूजा और साथ ही
महाप्राण निराला का जन्म दिवस.
सभी मित्रों और ब्लागर्स भाइयों को
वसंत पर्व की आत्मिक शुभकामनाओं के साथ
अपनी पूजा में ऍक गीत के साथ
आप सबको साझा करना चाहता हूँ॑.
गीत उस समय का है जब लय से जान पहचान में
सारा दिन और आधी रात गुनगुनाते ही बीत जाती थी.
हालांकि हमारे यहां आज कल मौसम गीत जैसा नहीं है
लेकिन फिर भी...........
गीत
आ गया है नव वसंत
जिस तरफ उठे नजर
उसी तरफ बहार है.
हर तरफ वसंत की
शराब का खुमार है.
झूमता गगन पवन औ
झूमते हैं दिग दिगन्त.
आ गया है नव वसंत.
.
मखमली वसन पहन
वसुन्धरा मगन मगन.
नव वधू सी शर्म से
झुके झुके नयन नयन.
आ चुके हैं ब्याहने को
आज कामदेव कन्त.
आ गया है नव वसंत.
वसुन्धरा मगन मगन.
नव वधू सी शर्म से
झुके झुके नयन नयन.
आ चुके हैं ब्याहने को
आज कामदेव कन्त.
आ गया है नव वसंत.
.
द्वार द्वार फाग राग
ढोलकें धुनक रहीं.
बाग बाग डाल डाल
कोयलें कुहक रहीं.
विश्व की प्रसन्नता का
आज आदि है न अन्त.
आ गया है नव वसंत
द्वार द्वार फाग राग
ढोलकें धुनक रहीं.
बाग बाग डाल डाल
कोयलें कुहक रहीं.
विश्व की प्रसन्नता का
आज आदि है न अन्त.
आ गया है नव वसंत
25 टिप्पणियां:
सुन्दर गीत है। वसन्त पंचमी की आपको भी शुभकामनाएँ।
घुघूती बासूती
बहुत दिनों बाद दिखे आप, सब खैरियत तो है?
वसंत-पंचमी की शुभकामनायें। और हां, गीत सुंदर बना है।
... सुन्दर गीत ... बधाई व शुभकामनाएं !!!!
बहुत सुन्दर कविता. वसन्तपन्चमी की शुभकामनायें.
एक अरसे के बाद इतनी सुघड़ गीति दिखी। मंच पर सुनाने वाले दिग्गज गीतकार याद आ गए।
आनन्द ही आनन्द।
आभार।
संजीव जी,
बसंत पंचमी की बहुत बहुत शुभकामनाएं
शाहिद मिर्ज़ा शाहिद
वसंत पंचमी पर शुभाशीष. आपकी खामोशी टूटी तो! मुझे पता है सिस्टम काम नहीं कर रहा था. वाकई ये 'सिस्टम' बहुत खराब चीज़ है.
गीत बहुत ही अच्छा है. आपने सच कहा, गीत का मौसम नहीं है. गीत देख-पढ़कर खुशी तो हुई लेकिन मन उदास भी हो गया. पता नहीं कब इस धरती के हालात इस गीत के मुताबिक खुशगवारहोंगे.
सुन्दर गीत.....माँ सरस्वती की कृपा बनी रहे
bahut sunder geet,
vasant panchmi ki dheron shubhkaamnayen.
मखमली वसन पहन
वसुन्धरा मगन मगन.
नव वधू सी शर्म से
झुके झुके नयन नयन.
आ चुके हैं ब्याहने को
आज कामदेव कन्त.
आ गया है नव वसंत ...
बेहतरीन रहा आज का गीत ..... बसंत के आगमन का गीत ............ आपको बसंत पंचमी की बहुत बहुत शुभकमनाएँ .....
बहुत दिनों बाद दिखे hain आप..... सब खैरियत तो है .....
वसन्त पर बहुत सुन्दर रचना,
geet bahut achhaa hai....
saari panktiyoN ka saar
aapke jeevan ko
nayi sfurti ewam oorja se bahr de
yahi kaamna hai .
aayo naval bsant achchi kavita lagi..........
नमस्कार संजीव जी,
आपको बंसंत पंचमी कि शुभ्क्मंयें, गीत अच्छा है मुझे खासकर दूसरा बंद बहुत अच्छा लगा.
अद्भुत गीत की रचना कर डाली है आपने...लाजवाब...वाह...
नीरज
द्वार द्वार फाग राग
ढोलकें धुनक रहीं.
बाग बाग डाल डाल
कोयलें कुहक रहीं.
विश्व की प्रसन्नता का
आज आदि है न अन्त.
आ गया है नव वसंत
...
वाह ! वसंत के स्वागत में सुन्दर गीत.
हालांकि कुहरे की घनी चादर में आपका यह वसंत कहीं सिसक रहा है मगर उमीद करता हूँ कि वैसा ही हो जैसा आपने लिखा है.
..बधाई.
बसंत पंचमी
पर आपको भी ढेर सारी शुभकामनायें/
बहुत बेहतरीन गीत पोस्ट किया है.......
सुन्दर गीत के लिए
बहुत बहुत आभार
वाह बहुत सुन्दर गीत लिखा है आपने! हर एक पंक्तियाँ दिल को छू गयी! इस उम्दा गीत के लिए ढेर सारी बधाइयाँ!
कैसे हैं सर जी? शुक्र है कि बसंत आया और आपके दर्शन हुये ... और इसी बहाने एक खूबसूरत गीत से मुलाकात भी।
मखमली वसन पहन
वसुन्धरा मगन मगन.
नव वधू सी शर्म से
झुके झुके नयन नयन.
आ चुके हैं ब्याहने को
आज कामदेव कन्त.
आ गया है नव वसंत.
bahut hi sunder geet
एक उम्दा प्रस्तुति....शुभकामनायें....
द्वार द्वार फाग राग
ढोलकें धुनक रहीं.
बाग बाग डाल डाल
कोयलें कुहक रहीं.
विश्व की प्रसन्नता का
आज आदि है न अन्त.
आ गया है नव वसंत
Basant ke aagman ke saath, saath gantantr diwas bhee mubarak ho!
आपको और आपके परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!
द्वार द्वार फाग राग
ढोलकें धुनक रहीं.
बाग बाग डाल डाल
कोयलें कुहक रहीं.
सुन्दर सुगठित नवगीत-बधाई
आपका पत्र व गज़लें मिलीं -उसी दिन रोह्तक से सामान बांध निकलना था सो सामान में गुम कृपया २-३ महीने बाद ०९४१६३५९०१९ पर फ़ोन कर दोबारा भेजियेगा -क्योंकि अभी मसि कागद स्थ्गित है-आपका
सदा सा
श्याम सखा=संभव होतो फ़ोन करें दरवेश तो मैने हरबंस जुनेजा को दरवेश क्या बनाया बस आप समझदार है थोड़े लिखे को घणा समझ ही लेंगे
एक टिप्पणी भेजें