रविवार, सितंबर 13, 2009

ग़ज़ल-12



पूरे सात वर्ष अवसाद में रहने के पश्चात इस वर्ष इस ग़ज़ल से मेरे साहित्यकार / ग़ज़लकार की नयी पारी शुरू हुई. अपनी बुनावट में साधारण होने के बावज़ूद मेरे लिये इस ग़ज़ल के इस रूप में बहुत माइने हैं.-





ग़ज़ल-12
.
पहले से बेहतर हूं मैं.
सन्डे है घर पर हूं मैं.
.
दुनिया से वाबस्ता हूं,
आख़िरको शायर हूं मैं.
.
बच्चे हैं तो मैं, मैं हूं,
उनकी खातिर घर हूं मैं.
.
दुनिया जिससे दुनिया है,
वो ढाई आखर हूं मैं.
.
जैसा चाहे वैसा कर,
अब तेरे दर पर हूं मैं.

26 टिप्‍पणियां:

Vinay ने कहा…

बहुत ही बेहतर ग़ज़ल है
---
Carbon Nanotube As Ideal Solar Cell

"अर्श" ने कहा…

बच्चे हैं तो मैं, मैं हूं,
उनकी खातिर घर हूं मैं.

nayee pari ki shuruaat ke liye dhero badhaayee is umda gazal se... aur is she'r pe puri tarah se khade hokar daad kubul karen... kya baat kahi hai aapne sidhe dil me utar gayee...

arsh

ओम आर्य ने कहा…

दुनिया जिससे दुनिया है,
वो ढाई आखर हूं मैं.
बहुत ही खुबसूरत से एहसासो मे ढली है आपकी रचना........इन पंक्तियो का जबाव नही ......अतिसुन्दर

रश्मि प्रभा... ने कहा…

पहले से बेहतर हूं मैं.
सन्डे है घर पर हूं मैं.
.waah, bahut badhiyaa

gazalkbahane ने कहा…

दुनिया जिससे दुनिया है,वो ढाई आखर हूं मैं
..जैसा चाहे वैसा कर,अब तेरे दर पर हूं मैं.
bahut sundar sanjeev bhai

गौतम राजऋषि ने कहा…

जब पहली बार आपकी इस ग़ज़ल को पढ़ा था मैं "प्रयास" में तभी से कायल हो गया था....अहा!

Yogesh Verma Swapn ने कहा…

wah wah, sanjeev ji,

दुनिया जिससे दुनिया है,
वो ढाई आखर हूं मैं.
.
जैसा चाहे वैसा कर,
अब तेरे दर पर हूं मैं.

bahut khoob, badhai sweekaren.

storyteller ने कहा…

जैसा चाहे वैसा कर,
अब तेरे दर पर हूं मैं.

ye line bahut pasand aaiye , gautam ji main bhi agra se hunn aur thoda bahut likhta hun , kabhi mere blog par padhariye

kapil

रविकांत पाण्डेय ने कहा…

दुनिया जिससे दुनिया है,
वो ढाई आखर हूं मैं..
जैसा चाहे वैसा कर,
अब तेरे दर पर हूं मैं.

गज़ल तो सुंदर बनी है। और ये शुभ है कि आप अवसाद से बाहर आकर साहित्य-स्रुजन में जुट गये हैं। बधाई।

सर्वत एम० ने कहा…

बहुत दिनों के बाद जब बाँध टूटता है, सारी फालतू चीज़ें बहा ले जाता है. यह गजल भी ऐसा ही कुछ कर गुज़री है. मैं भुक्तभोगी क्या, लती हूँ, इस लिए मुझे पता है छोटी बहर में अच्छे शेर निकालना कितनी टेढ़ी खीर है. गजल बहुत अच्छी तैयार ही है, अब तो तुम्हारा शुमार मैं उस्तादों में कर रहा हूँ. यार कुछ ही गिने-चुने नाम हैं जो वाकई लिख रहे वरना टाइम पास के दर्शन तो आम हैं. तुमसे अंतिम वार्ता वाले दिन ही गूगल टॉक लोड कर लिया था और उस दिन से अक्सर तथा रविवार को विशेष तौर पर इस ताक में रहा कि शायद.......
फिलहाल, रमजान अपने अंतिम पड़ाव पर है और मैं गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ५-६ के बाद आजाद. दरअसल बाहर, खानाबदोशी का जीवन गुजारने में बहुत सी चीज़ें छोड़नी पड़ती हैं. वैसे भी मेरी निगाह में धर्म का अर्थ इंसानियत है, दाढ़ी, टोपी, तिलक, चोटी, ५ टाइम, २ टाइम से मैं मुक्त हूँ.
शक्रवार से गुरुवार तक नेट से अनुपस्थित र्होंगा, घर, ईद, बच्चे और मैं. ईद और पूजा की अभी से एडवांस मुबारकबाद.

sandhyagupta ने कहा…

बच्चे हैं तो मैं, मैं हूं,
उनकी खातिर घर हूं मैं.


जैसा चाहे वैसा कर,
अब तेरे दर पर हूं मैं.

Kya baat hai.Yun hi likhte rahiye.

Ankit ने कहा…

नमस्कार संजीव जी,
वाह बेहतरीन ग़ज़ल ..................
उम्दा मतला, हर शेर अपने हिस्से की कहानी बखूबी बयान कर रहा है.

daanish ने कहा…

बच्चे हैं तो मैं, मैं हूं,
उनकी खातिर घर हूं मैं.

बहुत प्यारी ग़ज़ल .....
उतने ही अच्छे भाव
और....
आपके मन की उज्वल भावनाएं
हर हाल में काबिले-तारीफ़ हैं
भगवान् से आपकी बेहतरी की कामनाओं के साथ
---मुफलिस---

अपूर्व ने कहा…

दुनिया जिससे दुनिया है,
वो ढाई आखर हूं मैं.
वाह...
इतने छोटे बहर पे इतनी खूबसूरत ग़ज़ल..किसी हिरन के प्यारे छौने जैसी..क्या बात है..

निर्मला कपिला ने कहा…

बच्चे हैं तो मैं, मैं हूं,
उनकी खातिर घर हूं मैं.
bबहुत लाजवाब गज़ल है बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें

Sudeep Dwary ने कहा…

bahut khoobsurat ghazal hai ..... Sunday din bhar phir yaad aayegi aapki ghazal ..

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' ने कहा…

"बच्चे हैं तो मैं, मैं हूं,
उनकी खातिर घर हूं मैं|
जैसा चाहे वैसा कर,
अब तेरे दर पर हूं मैं|"
हर शेर लाजवाब...उम्दा ग़ज़ल....बहुत बहुत बधाई....

दिगम्बर नासवा ने कहा…

CHOTE BAHAR MEIN LIKHI AAPKI GAZAL BAHOOT SUNDAR HAI ..... ROJMARRA KI JINDAGI SE JUDE SHER HAIN SAB KE SAB ...... SANJEEV JI BAHOOT BADHIYA ...

MAYUR ने कहा…

बेहतर ग़ज़ल , और बेहतर वापसी
अपनी अपनी डगर
सुनकर ही बेहतर हूँ मैं

देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा…

सीधी सरल भाषा में अच्छी गज़ल

Mumukshh Ki Rachanain ने कहा…

छोटे बहर में रची आपकी ये ग़ज़ल पूर्ण संजीदगी से अपना कर गई.

इतनी बेहतरीन ग़ज़ल से आपका पुनर्गाज़ बहुत ही शानदार रहा और हम इसका स्वागत करते हैं.......

हार्दिक आभार.

चन्द्र मोहन गुप्त
जयपुर
www.cmgupta.blogspot.com

बेनामी ने कहा…

गौतम जी आपकी गजल का एक एक शेर काबिले तारीफ है आपको उस्ताद की उपाधि से नवाज़ा जाना बहुत सही है तो "उस्ताद जी" आपके शेर बिल्कुल मेरे मायने के शेर है. आपने छोटे छोटे शब्दो मै काफी गहरी बात कही है.
आपका अपना ही.

Prem Farukhabadi ने कहा…

दुनिया से वाबस्ता हूं,
आख़िरको शायर हूं मैं.

बच्चे हैं तो मैं, मैं हूं,
उनकी खातिर घर हूं मैं.

संजीव जी,
अपने बहुत ही बेहतर ग़ज़ल लिखी है .दिल से बधाई!!

gazalkbahane ने कहा…

दुनिया जिससे दुनिया है,
वो ढाई आखर हूं मैं.

sundar bunkari pr badhaaee

Manoshi Chatterjee मानोशी चटर्जी ने कहा…

बहुत बढ़िया। ल्या बात है संजीव।

Randhir Singh Suman ने कहा…

जैसा चाहे वैसा कर,
अब तेरे दर पर हूं मैं.nice